Beating Retreat ceremony: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी में पेश की जाएंगी ये मुधर धुनें, इस तरह होगा 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन

Photo of author

By News Desk

Kindly Promote Us:

📍नई दिल्ली | 3 months ago

Beating Retreat ceremony: 76वें गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी, 2025 को विजय चौक पर आयोजित भव्य बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के साथ होगा। इस अवसर पर तीनों सेनाओं भारतीय सेना (IA), भारतीय नौसेना (IN), और भारतीय वायुसेना (IAF) के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) के बैंड्स द्वारा 30 भारतीय धुनें प्रस्तुत की जाएंगी। यह कार्यक्रम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्तियों व जनता की उपस्थिति में होगा।

Beating Retreat Ceremony: Melodious Tunes to Mark the Culmination of 76th Republic Day at Vijay Chowk

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

रायसीना हिल्स की पृष्ठभूमि में ढलते सूरज के साथ जब विजय चौक भारतीय धुनों से गूंजेगा, तो यह क्षण न केवल गणतंत्र दिवस समारोह का समापन होगा, बल्कि देशवासियों के दिलों में गर्व और देशभक्ति का नया जोश भी भर देगा।

‘कदम कदम बढ़ाए जा’ से होगी शुरुआत

सेरेमनी (Beating Retreat ceremony) की शुरुआत मास्ड बैंड की धुन ‘कदम कदम बढ़ाए जा’ से होगी। इसके बाद पाइप्स और ड्रम्स बैंड द्वारा ‘अमर भारती’, ‘इंद्रधनुष’, ‘जय जनम भूमि’, ‘नटी इन हिमालयन वैली’, ‘गंगा जमुना’ और ‘वीर सियाचिन’ जैसी मनमोहक धुनें प्रस्तुत की जाएंगी।

Robotic Mules: भारतीय सेना के वेटरंस बोले- जब खच्चर बन जाते थे दोस्त! क्या भावनात्मक जुड़ाव दे पाएंगे रोबोटिक म्यूल्स?

CAPF बैंड्स ‘विजय भारत’, ‘राजस्थान ट्रूप्स’, ‘ऐ वतन तेरे लिए’ और ‘भारत के जवान’ जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत धुनों से समां बांधेंगे।

भारतीय वायुसेना और नौसेना की प्रस्तुति

भारतीय वायुसेना के बैंड द्वारा ‘गैलेक्सी राइडर’, ‘स्ट्राइड’, ‘रूबरू’ और ‘मिलेनियम फ्लाइट फैंटेसी’ जैसे आधुनिक और प्रेरक धुनें प्रस्तुत की जाएंगी। वहीं, भारतीय नौसेना का बैंड ‘राष्ट्रीय प्रथम’, ‘निष्क निष्पाद’, ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्प्रेड द लाइट ऑफ फ्रीडम’, ‘रिद्म ऑफ द रीफ’ और ‘जय भारती’ जैसी धुनें पेश करेगा।

भारतीय सेना का बैंड ‘वीर सपूत’, ‘ताकत वतन’, ‘मेरा युवा भारत’, ‘ध्रुव’ और ‘फौलाद का जिगर’ जैसी धुनों से कार्यक्रम में समा बांधेगा।

मास्ड बैंड के कलाकार कार्यक्रम के अंत में ‘प्रियम भारतम’, ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’, और ‘ड्रमर्स कॉल’ की धुनें बजाएंगे। इसके बाद ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर बग्लर्स की प्रस्तुति के साथ सेरेमनी समाप्त होगी। यह धुन राष्ट्र के प्रति गौरव और सम्मान की भावना को दर्शाएगी।

इस आयोजन के प्रमुख संचालक कमांडर मनोज सेबेस्टियन होंगे। भारतीय सेना बैंड का संचालन सुबेदार मेजर (मानद कैप्टन) बिशन बहादुर करेंगे, जबकि नौसेना और वायुसेना बैंड्स का नेतृत्व क्रमशः एम एंटनी और वारंट ऑफिसर अशोक कुमार करेंगे। CAPF बैंड का संचालन हेड कांस्टेबल जीडी महाजन कैलाश माधव राव करेंगे।

पाइप्स और ड्रम्स बैंड सुबेदार मेजर अभिलाष सिंह के निर्देशों के तहत प्रदर्शन करेंगे, जबकि बग्लर्स का नेतृत्व नायब सुबेदार भूपाल सिंह करेंगे। इनके समन्वय और संगीत की जादुई धुनों के माध्यम से यह सेरेमनी एक अविस्मरणीय अनुभव बनने की ओर अग्रसर है।

हर वर्ष की तरह, बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी (Beating Retreat ceremony) भारत की सांस्कृतिक समृद्धि और सैन्य गौरव का प्रतीक होगी। इस बार सभी धुनें पूरी तरह भारतीय होंगी, जो देश की संगीत परंपरा और समकालीन ध्वनियों का अद्भुत संगम पेश करेंगी।

Kindly Promote Us:
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

Leave a Comment

Share on WhatsApp