UPDIC: कानपुर बना उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर का हब, मिले 12,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

Photo of author

By हरेंद्र चौधरी

Kindly Promote Us:

📍नई दिल्ली | 4 months ago

UPDIC: उत्तर प्रदेश का डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (UPDIC) भारत के रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनकर उभर रहा है। 2018 में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (UPEIDA) द्वारा शुरू किया गया यह कॉरिडोर, भारत की रक्षा उपकरण निर्माण क्षमता को बढ़ाने और एयरोस्पेस क्षेत्र को मजबूत करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया था।

UPDIC: Kanpur Emerges as Hub of Uttar Pradesh Defence Corridor

रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

कानपुर: सबसे आगे

इस कॉरिडोर के छह प्रमुख स्थानों—कानपुर, झांसी, लखनऊ, अलीगढ़, आगरा, और चित्रकूट—में से कानपुर निवेश के मामले में सबसे अग्रणी बनकर उभरा है। UPEIDA की नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर नोड को ₹12,803.58 करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। इन प्रस्तावों को पूरा करने के लिए 222.86 हेक्टेयर भूमि में से 210.60 हेक्टेयर भूमि उद्योगों को आवंटित की जा चुकी है।

IIT कानपुर और IIT (BHU) वाराणसी जैसे प्रमुख संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में नामित किया गया है। इसके साथ ही, रक्षा मंत्रालय की ₹400 करोड़ की डिफेंस टेस्टिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर स्कीम से नवाचार और गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

Defence: भारत की रक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए DAC ने 21,772 करोड़ रुपये के 5 प्रस्तावों को दी मंजूरी

सीएम योगी आदित्यनाथ का $1 ट्रिलियन का सपना

इन्वेस्ट यूपी के सीईओ श्री अभिषेक प्रकाश ने कहा, “कानपुर नोड न केवल उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को भी मजबूत कर रहा है। यह विकास उत्तर प्रदेश को रक्षा निर्माण का प्रमुख केंद्र बनाने में सहायक होगा, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के $1 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के दृष्टिकोण के अनुरूप है।”

कानपुर नोड के सबसे बड़े निवेशों में शामिल हैं:

  • अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: ₹1,500 करोड़ के निवेश के साथ दक्षिण एशिया के सबसे बड़े गोला-बारूद निर्माण परिसर की स्थापना। 500 एकड़ में फैली इस सुविधा में छोटे, मध्यम और बड़े कैलिबर के गोला-बारूद का उत्पादन किया जा रहा है। उत्पादन 18 महीनों के भीतर शुरू हो गया, जिससे भारत की आयात पर निर्भरता में कमी आई है।
  • डेल्टा कॉम्बैट सिस्टम्स लिमिटेड: ₹150 करोड़ के निवेश से छोटे हथियार और गोला-बारूद निर्माण इकाई की स्थापना।

प्रस्तावित निवेश और परियोजनाएं

कई कंपनियों ने कानपुर नोड में रुचि दिखाई है और उनके प्रस्तावों पर विचार चल रहा है। कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव इस प्रकार हैं:

  • जेनसर एयरोस्पेस एंड आईटी प्राइवेट लिमिटेड: ₹3,000 करोड़ के निवेश से 2+7 सीटर लाइट बिजनेस जेट का विकास।
  • अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड: ₹2,500 करोड़ के अतिरिक्त निवेश से प्रोपेलेंट निर्माण परिसर की स्थापना।
  • अनंत टेक्नोलॉजीज: ₹2,000 करोड़ के निवेश से GEO सैटेलाइट निर्माण और ₹1,500 करोड़ के अतिरिक्त निवेश से LEO सैटेलाइट निर्माण।
  • लोहिया एयरोस्पेस सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड: ₹370 करोड़ के निवेश से एयरोस्पेस कंपोजिट सुविधा की स्थापना।
  • नेत्रा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड: ₹360 करोड़ के निवेश से तोप के गोले बनाने की परियोजना।
  • CILAS (फ्रांसीसी कंपनी): ₹500 करोड़ के निवेश से लेजर तकनीक का रक्षा ड्रोन निर्माण में उपयोग।
  • लधानी ग्रुप (ब्रिंदावन बॉटलर्स प्राइवेट लिमिटेड): ₹225 करोड़ के निवेश से बॉटलिंग प्लांट।
  • MSK बिजनेस सॉल्यूशंस: ₹120 करोड़ के निवेश से रूसी ओईएम्स के साथ रडार और एवियोनिक्स निर्माण का संयुक्त उपक्रम।
  • राफे एम्फिब्र प्राइवेट लिमिटेड: ₹100 करोड़ के निवेश से ड्रोन हब की स्थापना।

डिफेंस सेक्टर में यूपी का बढ़ता वर्चस्व

कानपुर नोड में अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, विश्व स्तरीय संस्थान और मजबूत उद्योग हित ने इसे भारत के रक्षा निर्माण क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र बना दिया है। ये निवेश न केवल राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर रहे हैं, बल्कि भारत को वैश्विक रक्षा बाजार में आत्मनिर्भर बनाने के सपने को भी साकार कर रहे हैं।

Kindly Promote Us:
रक्षा समाचार WhatsApp Channel Follow US

Leave a Comment

Share on WhatsApp